
राजगढ़। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरीखोह निवासी डेढ़ साल की बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ी और सुठालिया अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। सुठालिया थाना पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना मलावर के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम मोरीखोह निवासी डेढ़ वर्षीय रिया पुत्री बबलू बंजारा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, गंभीर हालत में परिजन उसे सुठालिया अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि दोपहर के समय बच्ची को अस्पताल में टीका लगवाया था, कुछ देर बाद वह उल्टी करने लगी और हालत गंभीर होने पर उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत किन हालातों से हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
You may also like
शिव शिष्यो के वृक्षारोपण सप्ताह का भव्य समापन,लगाए 11,000 पौधे
बारिश के लिए अदा की गई विशेष नमाज इस्तिका
'मन की बात' में छत्तीसगढ़ की गूंज, बिल्हा की महिलाओं ने बदली शहर की तस्वीर, प्रधानमंत्री ने की तारीफ
वाराणसी: हरियाली तीज पर कजली उत्सव मना,महिलाओं ने मेंहदी और महावर रचाया
इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी की चीख से मचा कोहराम