पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन इलाके से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा बलों की पकड़ में आए विदेशी नागरिक नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचे थे। सभी अंधेरे में एक यात्री बस में सवार थे। गिरफ्त में लिए गए विदेशियों में चार सूडानी और एक बोल्विया का नागरिक है। इनके पास से उर्दू में लिखे नोट्स, कुछ पुस्तकें और दस्तावेज बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, शनिवार की देर रात एसएसबी को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी पटना जाने की फिराक में हैं और सीमा पर स्थित अगरवा गांव से निकले हैं।
एसएसबी के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसएसबी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचकर तलाशी शुरू की और एक निजी बस में सवार सभी विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया।
You may also like
इस पुलिस अधिकारी की वज़ह से` पत्थर तोड़ने वाले दिलीप सिंह बनें 'द ग्रेट खली…
Bank Rules: राज्य सहकारी बैंक ने पति-पत्नी के एक ही स्थान पर काम करने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय क्यों लिया?
एनसीआर में इस हफ्ते छाए रहेंगे हल्के बादल, उमस और गर्मी से बढ़ेगी परेशानी
Rajasthan: खेलते समय ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आया 6 साल का मासूम समर, मौके पर मौत
फरहान ने 'एके-47' का इशारा किया, जवाब में गिल-अभिषेक ने चलाया 'ब्रह्मोस' : दानिश कनेरिया