जयपुर। माणक चौक थाने में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद हवाहमल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया लाइव के जरिए जनता से संवाद किया और शांति और सद्भाव की अपील की। विधायक ने कहा कि मैंने किसी समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं कहा। मेरे मन में सभी धर्मों के लिए सम भाव है। अगर किसी को मेरे शब्दों से ठेस पहुंची हो तो स्पष्ट करता हूं कि मेरा उद्देश्य केवल देशहित की बात करना था। घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा नेतृत्व ने मामले की समीक्षा की है। बालमुकुंद आचार्य से बात भी की। वहीं विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक रफीक खान ने विधायक के बयान को उकसावे वाला बताया।
उन्होंने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना बेहद जरूरी है। सभी को मिलकर समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देना चाहिए। किसी भी मसले को हिंसा या टकराव की दिशा में नहीं ले जाना चाहिए। अपने बयान को लेकर किसी की भावनाएं आहत होने पर उन्होंने खेद भी जताया। शुक्रवार देर रात विधायक बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि उन्होंने जयपुर के जामा मस्जिद क्षेत्र में पाकिस्तान विरोधी पोस्टर लहरा कर ऐसे बयान दिए, जो धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले माने गए। इसके बाद शहर में ऐहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई। कई इलाकों में पुलिस पिकेट्स लगाए गए। पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनाती किए गए।
You may also like
प्रयागराज को मिलेगी जाम से मुक्ति! शास्त्री पुल के पास गंगा पर बनेगा नया 4-लेन पुल, 850 करोड़ का प्रोजेक्ट
निवेश मांग से सोने की खपत में हिस्सेदारी बढ़ेगी
iQOO Z10x 5G Review: A Reliable All-Rounder in the Budget Segment
सामंथा के एक प्रशंसक ने आंध्र प्रदेश में उनका मंदिर बनवाया
एक को छोड़कर सभी पाक नागरिकों को यूपी से वापस भेजा गया: सरकार