दमोह : जिले के खमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बड़े भाई की छोटे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, बिहारी पटेल और उसके छोटे भाई वीरेंद्र के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था.दरअसल, सोमवार सुबह बिहारी पटेल अपने खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनके छोटे भाई वीरेंद्र ने बंदूक से सीधा फायर किया. गोली सीधे बिहारी पटेल के सीने में लगी. गंभीर रूप से घायल बिहारी को तुरंत परिजनों ने दमोह सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बंदूक लिए हुए और फायर करते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच के तहत टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा कर रही है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है. दमोह जिले में यह घटना एक बार फिर भाई-भाई के बीच चल रहे विवादों के हिंसक रूप को सामने लाती है और इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
You may also like
Azim Premji Rejected Karnataka CM Siddaramaiah's Request : अजीम प्रेम जी ने ठुकराया कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का अनुरोध, विप्रो कैंपस से आम वाहनों के आवागमन के लिए लिखा था पत्र
2 रुपये की यह एक चीज` आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो
भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सोना-चांदी का रुझान: सोना गिरा, चांदी बढ़ी
दरगाह में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर अदालत की भी लगी मुहर
4 बच्चों की मां पर फिसला` शख्स का दिल कर ली शादी अब हुआ ऐसा हाल वीडियो वायरल