Next Story
Newszop

युवक ने पति पत्नी पर हमला कर दी खुद की जान

Send Push
image

सिवनी : दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मालूम हुआ कि यहां एक शख्स ने एक दंपति पर हमला करने के बाद खुद को चाकू मारकर जान दे दी. अर्शित वर्मा नाम के युवक ने दंपति प्रकाश ठाकुर और श्रद्धा ठाकुर से नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख की बड़ी रकम ली थी. इसके बाद वो लगातार टालमटोली करता रहा. अर्शित वर्मा मंगलवार को महिला को जॉइनिंग कराने के नाम पर जबलपुर ले गया लेकिन वहां भी इधर उधर घुमाने के बाद बहाने बनाने लगा और दंपति से कहा कि जॉइनिंग लेटर ईमेल पर आएगा.

दंपति शाम को जबलपुर से सिवनी वापस लौटने के दौरान युवक से सवाल जवाब करते रहे, युवक के संतोषजनक जवाब ना देने पर जब दंपति को ठगी का एहसास हुआ तो दंपति ने युवक से पैसे वापस मांगे, इस बात पर युवक आगबाबूला हो गया और सिवनी से 7 किमी पहले साईं मंदिर के पास चलती कार में उसने दंपति पर चाकू से हमला कर दिया. इसी दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद युवक कार से निकलकर भागा और कुछ दूर जाने के बाद ख़ुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली.

गंभीर रूप से घायल प्रकाश ठाकुर को नागपुर रेफेर किया गया है. वहीं श्रद्धा ठाकुर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा ने बताया श्रद्धा ठाकुर ने बताया है कि अर्शित ने नौकरी लगवाने के नाम पर हमसे पैसे लिए थे. आज जॉइनिंग कराने जबलपुर ले गया था. वापस लौटने के दौरान साईं मंदिर के पास हमने युवक से कहा कि नौकरी नहीं लगवाई तो पैसे वापस कर दो. इस बात पर कार की पीछे की सीट पर बैठे अर्शित ने प्रकाश ठाकुर पर हमला किया. यहां बीचबचाव करते हुए पत्नी भी घायल हो गई. लोगों ने ये सब देख लिया था इसीलिए युवक ने चाकू मारकर खुद को खत्म कर लिया.

Loving Newspoint? Download the app now