पूर्वी चंपारण। जिला के रक्सौल-घोड़ासहन नहर कैनाल रोड के नोनियाडीह साइफन पुल पर एक बार फिर हादसा हुआ है। शनिवार की तड़के सुबह बैरगनिया से रक्सौल लौट रही बारात की कार तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर नहर में जा गिरी। कार में सवार 6 लोगों में से 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल कार सवार को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।घायलो में दो लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगो के अनुसार इस मार्ग पर नोनियाडीह साइफन पुल का रेलिंग काफी दिनो से टुटा है,यहां तीखा मोड़ होने के कारण लगातार हादसा हो रहा है। लोगो ने बताया हर महीने यहां 3-4 वाहन नहर में गिरते हैं।सबसे बड़ी बात है,कि इस समय नहर में पानी नही है,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने पुल के टुटे रेलिग की मरम्मत कराने की मांग प्रशासन से की है।
You may also like
टी+0 ट्रेडिंग के उसी दिन निपटान की समयसीमा को बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया
CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4: Best Smartphone Under ₹20,000? A Detailed Comparison
भारतीय कंपनियों की लाभ वृद्धि को लेकर विश्लेषक सतर्क
नेपाल में पाकिस्तान के दूतावास के अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन, असीम मुनीर और आतंकियों के बीच सांठगांठ का आरोप
यहां रात को बन जाते हैं हस्बैंड-वाइफ, सुबह अजनबी बनकर चले जाते है अपने-अपने घर 〥