
उज्जैन : जिले में उफनती क्षिप्रा नदी में कार गिरने के बाद 46 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है. लापता पुलिसकर्मियों का पता लगाने के लिए बचाव एजेंसियां ताबड़तोड़ कोशिश कर रही हैं. टीआई और एसआई के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अभी महिला कांस्टेबल का पता नहीं चल सका है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कार बिना रेलिंग वाले पुल से गिरी, तब आरती पाल कार चला रही थीं. दरअसल, तीन पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार शनिवार रात करीब 9 बजे एक पुल से नदी में गिर गई थी, तभी से लापता पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है. पानी का तेज बहाव तलाशी अभियान को मुश्किल बना रहा है.
जियावाजी गंज शहर की पुलिस अधीक्षक पुष्पा प्रजापति ने बताया कि उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा (58) का शव रविवार सुबह और उप-निरीक्षक मदन लाल (57) शव सोमवार शाम बरामद कर लिया गया है. लाल का शव ब्रिज से 3 किलोमीटर दूर नदी में उतराता मिला, जबकि कांस्टेबल आरती पाल (30) का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सीएसपी प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 25, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के 25 और लगभग 10 स्थानीय गोताखोरों सहित 50 से ज़्यादा बचावकर्मी दोनों लापता कर्मियों की तलाश में जुटे हैं.
You may also like
स्मार्ट कारों की दुनिया में कदम रखिए, ब्लाइंड स्पॉट से लेन वॉर्निंग तक सब कुछ सॉफ्टवेयर करेगा
खुलकर बात करना क्यों है हर रिश्ते की सबसे बड़ी जरूरत? जानें साइकोलॉजी एक्सपर्ट्स की राय
भारत की जीत पक्की, खेल के हर विभाग में पाकिस्तान पीछे : फूल चंद शर्मा
Digital Frauds हैं देश की सबसे बड़ी समस्या, ठगी करने वालों से ऐसे बचें
सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: 8वां वेतन आयोग लाने की तैयारी तेज!