मुंबई। गोवंडी इलाके के टाटा नगर में दत्त मंदिर के पास अपने मित्र की हत्या कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देवनार पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को देर रात में टाटानगर में दत्त मंदिर के सामने मामूली विवाद के चलते मेहंदी हसन अब्दुल हाजी शेख (39) ने अपने मित्र 52 वर्षीय अरुणकुमार युगलकिशोर गुप्ता उर्फ पप्पू को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था और फरार हो गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने अरुण को शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गई। इसके बाद देवनार पुलिस स्टेशन की टीम ने मेहंदी पर हत्या करने का मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरु की। पुलिस टीम ने मंगलवार को देर रात मेहंदी को गिरफ्तार किया और उससे गहन पूछताछ जारी है।
You may also like

प्यार में सफल होने के बाद गर्लफ्रेंड के टेस्ट में पास कैसे हों?

पोखर पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष

पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद पति ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठेगी पति-पत्नी की अर्थी

इन 10ˈ तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल﹒

सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार : बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य




