
पटना। बिहार में बीते दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से छपरा, रोहतास, सीवान और गोपालगंज में आज जनजीवन प्रभावित है। जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है। एहतियातन स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है।
बिहारके तमाम जिलों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। सड़के पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है। राजधानी पटना का बाइपास मुहल्ला जलमग्न हो गया हैं। बारिश ने बिहारवासियों का जीना मुहाल कर रखा है। रोहतास में तो मूसलाधार बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया है। कई इलाके पानी से लबालब भरे हुए हैं। रोहतास के पहाड़ी इलाके से निकले बारिश के पानी ने आसपास के कई गांवों को जलमग्न कर दिया है। ऐसे में एसडीआरएफ की टीम लोगों को रेस्क्यू करने में भी जुटी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुलेश झा ने भी शनिवार को स्थिति का जायजा लिया है।
रोहतास में मूसलाधार बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर भी पानी चढ़ गया है। ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के सासाराम, करवंदिया और डेहरी के आसपास रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी जमा हो गया है। रोहतास के वार्ड नंबर 28 के प्रतापगढ़ मोहल्ला में 20 कच्चे मकान गिर गए हैं। लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई महिलाओं और बच्चों को चोटें आई हैं। इधर डेहरी अनुमंडल प्रशासन ने सोन नदी के तटीय इलाके में अलर्ट जारी किया है।
सारण में मूसलाधार बारिश को देखते हुये सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर की बिजली काट दी गई है। छपरा के जिलाधिकारी (डीएम) ने शनिवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है।
सीवान में भी बीती रात से ही जारी मूसलाधार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विशेष रूप से इस बरसात के कारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों/विद्यालयों में जलजमाव के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर गिया गया है। सीवान के डीएम ने आदेश जारी करते हुए सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में वर्ग 01 से 12 (नर्सरी, प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र सहित) तक की कक्षाओं को आज दिनांक 04.10.2025 से बंद करने की घोषणा की है।
पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय, मोतिहारी में पिछले 10 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। हरसिद्धि प्रखंड के गायघाट, बारमसवा, मुरारपुर सहित कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो गया है।
राजधानी पटना में बीती रात से हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। बायपास से सटे मोहल्लों में पानी भर गया है। बुडको और नगर निगम के कर्मी पानी की निकासी के लिए अभियान चला रहे हैं। फिलहाल लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गोपालगंज जिले में भी भारी बारिश का कहर दिखने लगा है। गली-मुहल्ले और मुख्य मार्गों पर जलजमाव हो गया है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत पूरा परिसर जलमग्न हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के किनारे बड़ा पिपल का पेड़ गिर गया है। सर्विस लेन पानी से लबालब भर गया है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गया है।
कहां कितनी हुई बारिश ?
बीते 24 घंटे के दौरान सिवान के महाराजगंज में सबसे अधिक 324.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भोजपुर के जगदीशपुर में 290.4 मिमी, रोहतास के करगहर में सबसे कम 160.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी चंपारण के केसरिया में 250.4 और कल्याणपुर में 248.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए लोगों से अपील की है कि जलभराव और बाढ़ की स्थिति में ऊंचे स्थानों पर जाएं, बिजली के खुले तारों से दूर रहें, खुले मैदान और ऊंचे पेड़ों के पास खड़े ना हों।
मौसम विभाग का अलर्ट
पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, शिवहर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और नवादा के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सिवान और सारण में रेड अलर्ट है, जबकि छपरा में ब्लैक अलर्ट की चेतावनी है।
You may also like
मिर्जापुर में 17 साल की लड़की` निकली` लड़का! अल्ट्रासाउंड में कुदरत का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी हैरान, जाने ऐसा क्या दिखा?
1 कॉकरोच ने करा दिया पति-पत्नी के` बीच तलाक, 18 बार बदले घर फिर भी बीवी अपनी हरकत से बाज नहीं आई
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा