Next Story
Newszop

विश्व जनसंख्या दिवस: उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थान व कार्मिक पुरस्कृत-सम्मानित

Send Push
image

जयपुर। विश्व जनसंख्या दिवस का जिला स्तरीय सम्मान समारोह मालवीय नगर स्थित सुधा सागर कॉलोनी के देवर्षि नारद सभागार में आयोजित हुआ। समारोह में जनसंख्या स्थायित्व व मातृ एवं शिशु देखभाल के क्षेत्र मे जिले के सेवा प्रदाता संस्थान व कार्मिकों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। समारोह निदेशक आरसीएच डॉ. मधु रतेश्वर के मुख्य आतिथ्य एवं निदेशक, आरएमएससीएल कल्पना व्यास, अतिरिक्त निदेशक (चिकित्सा प्रशासन) डॉ. नरोत्तम शर्मा, परियोजना निदेशक (परिवार कल्याण) डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, (परियोजना निदेशक) टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह संयुक्त निदेशक जयपुर ज़ोन डॉ. यदुराज सिंह नाथावत के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल, डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. सौरभ आर्य, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल व आरसीएचओ डॉ. प्रमिला मीणा उपस्थित रहे।

समारोह में परिवार कल्याण क्षेत्र में जिला स्तर पर प्रथम पंचायत समिति दूदू को रुपये दो लाख का पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह मय प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर प्रथम उप जिला अस्पताल, बगरू, जिला स्तर पर प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जोबनेर और जिला स्तर पर प्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हटुपुरा (ब्लॉक दूदू) को क्रमशः रुपये 50-50 हजार का पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह मय प्रशस्ति-पत्र देकर देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद जिले के प्रत्येक ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत सहित कुल 12 ग्राम पंचायतों को रुपये 50-50 हजार का पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह मय प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इसी प्रकार समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम में जिला स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों समेत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीपीएम, नर्सिंग अधिकारी, एनजीओ प्रतिनिधियों, प्रसाविका, आशा सहयोगिनी, एएनएम को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

निदेशक आरसीएच डॉ. मधु रतेश्वर ने अपने सम्बोधन में जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के लिए वृहत जनजागरूकता पर बल देते हुए कहा कि सामुहिक प्रयासों से ही इस समस्या को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण के क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं और सभी को इस दिशा में अधिक मेहनत कर और बेहतर मुकाम पर ले जाना है।

संयुक्त निदेशक जयपुर ज़ोन डॉ. यदुराज सिंह नाथावत ने सभी पुरुस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ज़मीनी स्तर पर कार्मिकों द्वारा किया गया परिश्रम ही कार्यक्रम को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है। उन्होंने परिवार कल्याण और जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति किए जाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

सम्मान समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि, बीसीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सहित एनजीओ के प्रतिनिधि अन्य कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. सौरभ आर्य ने समारोह मे उपस्थित हुए सभी अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Loving Newspoint? Download the app now