भोपाल । आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास संस्कृति विभाग द्वारा एकात्म धाम, ओंकारेश्वर में चल रहे पांच दिवसीय ‘एकात्म पर्व‘ में आज (शुक्रवार को) आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती मनाई जाएगी। आदि शंकर के प्रकटोत्सव पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मिलित होंगे। समारोह की अध्यक्षता जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद करेंगे।
प्रकटोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट संतों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इनमें विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी परमानंद गिरि, स्वामी प्रणय चैतन्यपुरी, आचार्य मिथिलेशआनंद शरण, गौरांग दास प्रभु, पूर्ण प्रज्ञा और स्वामी प्रबुद्धानंद सरस्वती उपस्थित रहेंगे। कई जिलों से कलाकार भी अपनी प्रस्तुति भी देंगे।
आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा गठित आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा 28 अप्रैल से 2 मई तक पांच दिवसीय एकात्म पर्व का आयोजन किया जा रहा है। एकात्म धाम ओंकारेश्वर में अद्वैत वेदांत के लोकव्यापीकरण हेतु आयोजित एकात्म पर्व में अन्य गतिविधियां जैसे अद्वैत लोक प्रदर्शनी, अद्वैत शारदा पुस्तकालय आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
You may also like
धनु साप्ताहिक राशिफल, 5 से 11 मई 2025 : दुश्मनों से मिलेगी गुप्त मदद, मन की उथल-पुथल को शांत करेगा परिवार
AIMIM ने ढाका सीट से हिंदू नेता को बनाया उम्मीदवार, ओवैसी का बड़ा दांव
Gold Price Today : सोने व चांदी की कीमत लुढ़की, जानें आपके शहर में क्या कीमतb
Baglamukhi Jayanti 2025: शत्रुओं से मुक्ति और जीवन की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय
रेप के बाद युवती दोबारा गर्भवती, गुस्साए लोगों ने आरोपी को जूतों की माला पहनाकर थाने पहुंचाया